कोलकाता : आगामी 21 जुलाई को होने वाले तृणमूल कांग्रेस के बसे बड़े राजनीतिक आयोजन शहीद दिवस जनसभा के लिए मध्य कोलकाता के धर्मतल्ला में मंच निर्माण शुरू किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस सभा में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी। शुक्रवार से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं समर्थक कोलकाता आना शुरू कर देंगे। इस वर्ष मुख्य मंच का आकार 52/24 फीट है। शीर्ष नेता, सांसद, विधायक, मंत्री और आमंत्रित लोग यहां बैठेंगे। इससे अलग एक मंच होगा जहां पार्षद बैठेंगे। इस मंच का क्षेत्रफल 48/24 फीट होगा। दूसरा मंच शहीद के परिवार वालों के लिए होगा जो 40/24 फीट का होगा। मुख्य मंच पर जाने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी ऊंचाई 10, 11, 12 फीट होगी। इस बार भी मंच धर्मतल्ला में विक्टोरिया हाउस के सामने होगा। इसके मुख्य मंच के अलावा एक छोटा पार्श्व मंच भी होगा। इसके अलावा मीडिया के लिए भी अलग मंच होगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस पर रिकॉर्ड भीड़ जुटाने का आह्वान किया है। इस बार लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मिली भारी जीत के मद्देनजर विजय रैली निकाली जाएगी। शुक्रवार से कार्यकर्ताओं-समर्थकों का आना शुरू हो जायेगा। नेताजी इंडोर, खुदीराम प्रैक्टिस सेंटर, उत्तीर्ण, गीतांजलि स्टेडियम, साल्ट लेक स्टेडियम, इको पार्क, सेंट्रल पार्क में समर्थकों के लिये आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।