हावड़ा : डोमजुर में हुई डकैती के मामले में एक प्रमुख आरोपित रविंद्र साहनी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उसे ट्रांजिट डिमांड पर हावड़ा लाया गया है और आज हावड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला डोमजुर थाना केस नंबर 433/24 दिनांक 11 जून 2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 395/397 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि रविंद्र साहनी को बिहार एसटीएफ और हावड़ा सिटी पुलिस के संयुक्त छापे में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें बेगूसराय, बिहार की न्यायिक हिरासत से आज हावड़ा लाया गया है। हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। हावड़ा सिटी पुलिस के अनुसार, रविंद्र साहनी को मामले की गहन जांच के लिए पुलिस हिरासत में लेने की जरूरत है। इससे मामले के अन्य आरोपितों और डकैती की पूरी साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है।