कोलकाता : राज्य सचिवालय नवान्न में आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिष्टाचार मुलाकात की। मंगलवार अपराह्न इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में व्यापारिक संभावनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए बताया कि बिरला समूह के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे और प्रस्तावित परियोजनाओं की कुल लागत लगभग पांच हजार करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से सीमेंट और पेंट्स निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा, आदित्य बिरला समूह ने कोलकाता में एक विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान खोलने की योजना भी बनाई है। इसके साथ ही, समूह की ताजा निवेश योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने कुमार मंगलम बिरला को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यह बैठक पश्चिम बंगाल में निवेश और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण रही।
इस बैठक से उम्मीद है कि राज्य में व्यापारिक माहौल और निवेश के अवसरों को नई दिशा मिलेगी और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।