अनंतनाग : अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान जंगल में आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल एक नागरिक ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अभी तक दो सैन्यकर्मी बलिदान हुए हैं जबकि एक नागरिक की मौत हुई है। जिससे चल रहे अहलान कोकरनाग ऑपरेशन में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इस दौरान चार सेना के जवान घायल भी हैं जिनका उपचार जारी है।
बलिदानी सैन्यकर्मियों की पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है। क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में अभियान फिलहाल जारी है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए दो नागरिकों में से एक ने रविवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोकरनाग क्षेत्र के अहलान जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई।
गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान बलिदान हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। जबकि दो नागरिक भी गोली लगने से घायल हुए। जिन्हें तुरंत मौके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि चुनौतीपूर्ण इलाके के कारण संचार बाधित है। खराब मौसम भी अभियान में बाधा बन रहा है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।