कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना से पूरे देश में तीखा आक्रोश है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। सोमवार से दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कर्नाटक सहित देश के कई अस्पतालों में भी हड़ताल शुरू हो गई है। इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी लगाई गई है।
मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम ने हड़ताल के मुद्दे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “एक याचिका में बताया गया कि डॉक्टर धरना दे रहे हैं। अगर यह सच है तो मरीजों को इससे नुकसान होगा। यह उचित नहीं है। यह घटना सिर्फ पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि पूरे भारत में फैल चुकी है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।”
आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। सोमवार को मामले की सुनवाई के लिए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम और न्यायमूर्ति हीरनमय भट्टाचार्य की डिवीजन बेंच का ध्यान आकर्षित किया गया। मंगलवार को मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है।