कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में मृत जूनियर महिला डॉक्टर के पिता मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे। अदालत में अस्पताल से संबंधित कई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान उन्होंने एक अर्जी लगाकर अपना पक्ष रखने का अनुरोध किया। इस पर चीफ जस्टिस ने इस मामले में उन्हें भी शामिल करने का आदेश दिया।
कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की अदालत में मंगलवार को आरजी कर अस्पताल से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई के दौरान मृत जूनियर डॉक्टर के पिता ने अर्जी लगाई। सुनवाई के दौरान मृत जूनियर डॉक्टर के पिता खुद अदालत में पेश हुए, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई।उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगी।
इस पर मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें इस मामले में शामिल कर उनकी बात सुनने का निर्णय लिया, जिससे इस मामले में नए तथ्य और जानकारी सामने आ सकती है। हाई कोर्ट ने आरजी कर के प्रिंसिपल को पहले ही अवकाश पर भेजने का आदेश राज्य सरकार को दिया है।