कोलकाता : ‘माँ का परिवार’ ने अपनी मासिक आयोजन कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत आध्यात्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिेए कोलकाता श्री जीण माता प्रचार समिति का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री जीण धाम मंदिर के तीन पुजारी विशेष रुप से उपस्थित थे। ‘माँ का परिवार’ ने संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों का मोतियों की माला के साथ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
समिति के अब तक के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी के साथ तैयार किए गये अभिनंदन पत्र का वाचन महावीर प्रसाद रावत ने किया। समिति के महासचिव अनिल सिकरिया ने इस सम्मान के लिेए ‘माँ के परिवार’ के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। श्रावण माह के अनुसार किये गये माँ श्री आद्य शक्ति और भगवान भोलेनाथ के श्रृंगार के साथ बर्फ़ से तैयार हुए बाबा बर्फ़ानी के दरबार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। झूले पर झूला झूलती माँ जीण भवानी की सभी ने खूब मनुहार की। आनंद पाराशर ( जीण धाम के पुजारी), अश्विनी लोहिया, धरणीधर दाधीच, प्रिया पोद्दार व सच्चिदानंद पारीक ने भाव भरे भजनों की प्रस्तुतियाँ देते हुए सभी को झूमने नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
हरी प्रकाश गुप्ता, गोविंद चौधरी, अमित गुप्ता, विजय प्रकाश अग्रवाल, संदीप तोदी, राजकुमार सराफ, महेंद्र अग्रवाल, विष्णु केशान, ओम सांगानेरिया, मोहित खेमका आदि सभी भक्तों ने झूमते नाचते-गाते हुए माँ को चुनड़ी चढ़ाई। इस अवसर पर भक्तों के लिेए फलाहारी प्रसाद की भी व्यवस्था रही।