कोलकाता : आरजी कर अस्पताल के बाद अब कोलकाता के पीजी (एसएसकेएम) अस्पताल में तोड़फोड़ का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को 15 वर्षीय किशोर की मौत से अस्पताल में तनाव फैल गया। इसके बाद एसएसकेएम ट्रॉमा केयर की पांचवीं मंजिल पर तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि इस दौरान मरीज के परिजनों ने एक जूनियर डॉक्टर को पीटकर लहूलुहान कर दिया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घायल डॉक्टर का नाम सुब्रत सूर है।
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम नीचे ड्यूटी पर थे। शोर सुनकर मैं ऊपर चला गया। मैंने जाकर देखा तो वह बोतल तोड़कर डॉक्टर को मारने जा रहा था। मैंने उसे पीछे से पकड़ लिया। पुलिस की वर्दी पर भी खून लग गया। पुलिस कर्मी भी घायल हुए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वार्ड में मरीज के परिजनों ने तीन-चार बेड पलट दिये। दवाइयां थीं, उन्हें भी फेंक दिया।
आर.जी. कर मामले को लेकर इस वक्त कोलकाता में उथल-पुथल मची हुई है। गत 14 अगस्त को उपद्रवियों के एक समूह ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इस बार फिर एसएसकेएम अस्पताल में तोड़फोड़ हुई है। दोनों अस्पतालों में अशांति का संदर्भ काफी अलग है। हालांकि दोनों ही मामलों में मेडिकल सेंटर को नुकसान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आर.जी. अस्पताल मामले को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है। वहीं एसएसकेएम अस्पताल में हुई घटना के बाद राज्य में डॉक्टरों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है।