कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार शाम को आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने घोषणा की कि हड़ताल 22 अगस्त तक जारी रहेगी। डॉक्टरों ने कहा कि 22 अगस्त के बाद हड़ताल के भविष्य को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
डॉक्टरों ने यह भी बताया कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद ही हड़ताल को खत्म करने या जारी रखने का फैसला लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आर.जी. कर मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि कोलकाता के अस्पताल में हुआ यह मामला केवल एक भयावह हत्या का नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के डॉक्टरों की सुरक्षा और प्रणालीगत समस्याओं से जुड़ा हुआ है। इसी कारण, मामला हाई कोर्ट में सुनवाई के बावजूद हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पर विचार करने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया। हालांकि, डॉक्टरों ने आपसी चर्चा के बाद हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम पर भरोसा रखिए। हम आपकी सुरक्षा को लेकर जरूर कदम उठाएंगे।