हुगली : आरजी कर कांड को लेकर पूरे राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब फुरफुरा शरीफ के पीरजादा भी शामिल हो गए हैं। बुधवार शाम फुरफुरा शरीफ के पीरजादाओं ने आरजी कर मामले के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला।
विरोध मार्च में आईएसएफ विधायक और पीरजादा नौशाद सिद्दीकी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। विरोध मार्च फुरफुरा के उजाल पुकुर मोड़ से शुरू हुआ और फुरफुरा शरीफ के तलतला हाट पर समाप्त हुआ। विरोध मार्च में नौशाद सिद्दीकी के अलावा पीरजादा सफरी सिद्दीकी, पीरजादा मेहराब सिद्दीकी और अन्य लोग मौजूद थे।
मेहराब सिद्दीकी ने साफ कहा, ”जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। विरोध करने को लोग अपना नैतिक कर्तव्य समझ रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”आरजी कर में महिला डाक्टर के साथ जो हुआ उसके लिए मैं एक अनुकरणीय सजा की मांग कर रहा हूं। बेहतर होता कि जो करना जरूरी था उसे पहले ही कर लिया जाता।” उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को नई जिम्मेदारी दिये जाने पर भी सवाल उठाए।
नौशाद सिद्दीकी ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज के दिन वे राजनीतिक पहचान से ऊपर उठकर आंदोलन में शामिल हुए हैं। मेडिकल छात्रा की नृशंस हत्या की त्वरित सुनवाई की मांग करते हुए नौशाद ने कहा, ”घटना के बाद नहीं, बल्कि आंदोलन में लोगों के जनाक्रोश के बाद सत्ता पक्ष रास्ते पर आया.” दाह संस्कार के बाद शव परीक्षण का कोई विकल्प नहीं है। हम किस राज्य में रह रहे हैं?”