आरजी कर कांड : संदीप घोष और 4 छात्र डॉक्टरों को लेकर सियालदह कोर्ट पहुंची सीबीआई

कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में पेश किया। इसके साथ ही आरजी कर के चार छात्र डॉक्टरों को भी कोर्ट में लाया गया है। हालांकि, कोर्ट में पेश किए जाने का असल कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इन सभी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराये जाने की संभावना है।

कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार सात दिनों से सीबीआई के सामने पेश हो रहे हैं और सीबीआई ने कई-कई घंटे पूछताछ की है। संदीप घोष और छात्र डॉक्टरों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति के लिए अदालत से अनुरोध किया जा सकता है। पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए संबंधित व्यक्ति की सहमति अनिवार्य होती है लेकिन इस टेस्ट के परिणामों को अदालत में प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इन सभी के गोपनीय बयान दर्ज करना चाहती है, जिसके लिए उन्हें कोर्ट में लाया गया है।

इससे पहले सीबीआई ने संदीप के घर और वाहन की तलाशी भी ली थी और उनके ड्राइवर से पूछताछ की थी। संदीप पर महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। डॉक्टर की हत्या के बाद अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने संदीप के इस्तीफे की मांग की थी। दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन उसी दिन उन्हें दूसरे अस्पताल का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया गया। इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया और आखिरकार नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से भी हटा दिया गया। संदीप ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

आरजी कर मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए सीबीआई ने पहले ही कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सियालदह कोर्ट को शुक्रवार शाम पांच बजे तक इस अपील पर विचार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *