जलपाईगुड़ी : शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजा जाता है।
इस वर्ष भी पांच सितंबर को कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बार जिले के राजगंज ब्लॉक के साहूडांगीहाट पीके राय हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रदीप चौधरी को शिक्षा रत्न 2024 के लिए चुना गया है। पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने उन्हें इस सम्मान के लिए चयनित होने की सूचना दी है और पांच सितंबर को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया है। ब्लॉक के लिए यह बेहद गर्व का क्षण है कि यहां के एक स्कूल के प्रधान शिक्षक को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। जैसे ही यह खबर फैली, क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया।
स्थानीय नेताओं, शिक्षकों और छात्रों ने प्रदीप चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रदीप चौधरी ने इस सम्मान के लिए स्कूल प्रशासन, शिक्षक सहयोगियों और छात्रों का धन्यवाद किया और कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे ब्लॉक का है।