कांकीनाड़ा : विश्व हिंदू परिषद कांकीनाड़ा प्रखंड ने ‘विश्व हिंदू परिषद का स्थापना’ दिवस कार्यक्रम मनाया। आयोजन के मुख्य वक्ता लाल मोहन पांडे, जिला अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद बैरकपुर ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापन हिन्दू समाज को एकत्र करने और जो हमसे पिछड़ रहे हैं उनको साथ ले कर चलने के लिए किया गया।
एक सुभाषित के द्वारा –
हिन्दव: सोदरा: सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्।
मम दीक्षा हिन्दू: रक्षा,मम मंत्र: समानता।।
का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू सहोदर भाई हैं कोई भी हिन्दू पतित नहीं हैं हिन्दुओं की रक्षा हमारी दीक्षा हैं और हमारा मंत्र समानता का है और इसी मूल मंत्र पर काम करना है।
गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम संदीपनी साधनालय पवई मुंबई में साल 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देशभर की हिंदुओं की दशा और दिशा के चिंतन हेतु एकत्रित हुए स्वामी चिन्मयानंद, संघ के द्वितीय सरसंचालक पूज्य गुरु जी, के एम मुंशी, मास्टर तारा सिंह, कुशक बकुला, सुशील मुनि और भी कई उपलब्ध प्रतिष्ठित मनीषी द्वारा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी।
कार्यक्रम में जिला के सत्संग प्रमुख राजू साव, जिला के सामाजिक समरसता प्रमुख आशीष कुमार साव, नैहटी प्रखंड के अध्यक्ष गंगा चौहान तथा प्रखंड के दायित्ववान कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।