बैरकपुर : सियालदह मेन शाखा के इच्छापुर स्टेशन पर हॉकरों के अतिक्रमण को हटाने के दौरान शुक्रवार को तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे की ओर से 1 नंबर प्लेटफॉर्म के बाहर अवैध कब्जे के रूप में लगाए गए 3 साइकिल गैरेज को हटाने की नोटिस दी थी। शुक्रवार की दोपहर के बाद रैफ के साथ बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशाल पुलिस वाहिनी ने रेल पुलिस की मौजूदगी में उक्त तीन गैरेज को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। आरोप है कि 1 गैरेज का ताला तोड़ने की कोशिश के दौरान ही स्थानीय तृणमूल नेतृत्व व हॉकरों ने इस अभियान को रोकने की कोशिश की। हॉकरों की मांग है कि पुनर्वास की व्यवस्था के बिना अतिक्रमण को हटाया न जाए। इसके बाद रेलवे कर्मियों के साथ लम्बी बातचीत के बाद अतिक्रमण हटाने के अभियान को स्थगित कर दिया गया।
हॉकरों के समर्थन में पहुँचे उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल के युवा महासचिव धीमान दास ने कहा कि हॉकरों ने दखल नहीं किया है, वे रेलवे को भाड़ा देते हैं। इसे लेकर रेलवे का टेंडर निकला था। उस टेंडर को जमा देने के लिए हॉकरों ने पहल की है। टेंडर की तारीख़ पूरी होने से पहले ही रेलवे अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रही है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हॉकर रेलवे के नियमानुसार ही व्यवसाय करना चाहते हैं लेकिन यदि उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की गई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।