राहुल गांधी का विदेश में आंतरिक मामलों पर बयान देना देशद्रोह की श्रेणी में आता है – ऋतुराज सिन्हा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने विदेश में दिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमे उन्होंने अमेरिका में जाकर भारत में हुए लोकसभा चुनाव या अन्य आंतरिक मामलों पर सवाल उठाया है। सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि जब भी विदेश जायेंगे तो वे देश की निंदा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर आपको इतना भी ज्ञान नहीं है कि कब, कहाँ और क्या बोलना और करना चाहिए तो कम से कम अपने पिता स्व. राजीव गांधी से सीखते। कैसे वे पक्ष और विपक्ष के लोगों को सम्मान देते थे। वे विपक्ष में रहते हुए अटल बिहारी बाजपेयी को विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी देते थे। पर लगता है कि आपने सही ढंग से कोचिंग नही ली है। तभी तो अहंकार में रहकर जाने अंजाने देश के मान सम्मान को बार बार विदेश जाकर तार तार कर रहे हैं। राहुल गांधी इससे आप देश की जनता के नजर में हितैषी नहीं बल्कि देशद्रोही बन रहे हैं।

सिन्हा ने मंगलवार से शुरू हुईं राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि तेजस्वी जनता से रूबरू हो रहे है, उन्हें होना भी चाहिए पर उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि वे उनके साथ खड़े हैं जो अपने देश का अपमान विदेशो में जाकर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका या किसी अन्य विदेश यात्रा पर जाते है तो हर भारतवासी का सीना 56 इंच का हो जाता है, वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी जब जब विदेश जाते हैं तो अपनी बयानबाजी से देशवासियों का सर झुकाने का काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *