टीएमसी विधायक स्वपन देबनाथ के बयान पर भाजपा का वार, कहा- ममता बनर्जी बेटी नहीं बल्कि अपराधी के साथ खड़ी हैं

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस नेता व विधायक स्वपन देबनाथ के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोलते हुए तृणमूल को महिला विरोधी बताया है।

गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के मुद्दों को संबोधित करने और आरजी कर मेडिकल कॉलेज पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने के बजाय टीएमसी ने डॉक्टरों का अपमान और धमकी देना जारी रखा है। अब टीएमसी विधायक स्वपन देबनाथ का कहना है “विरोध के नाम पर कुछ महिलाएं रात में शराब खरीदने जा रही हैं।”

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अतीत में उदयन गुहा, अरूप चक्रवर्ती, लवली मैत्रा, कुणाल घोष और अन्य ने ऐसे कई बयान दिए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा इसलिए है क्योंकि ममता बनर्जी बेटी नहीं बल्कि अपराधी के साथ खड़ी हैं।

उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर व्यापक विरोध प्रदर्शन को पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने “नाटक” और “राजनीतिक कार्यक्रम” करार देते हुए पूछा कि प्रदर्शनकारियों को पैसा और भोजन कहां से मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *