इतिहास के पन्नोें में 25 सितंबरः दो राजनीतिक हस्तियों का जन्म

चौधरी देवीलालः ताऊ के नाम से लोकप्रिय चौधरी देवीलाल का जन्म 24 सितंबर 1914 को हिसार जिले के तेजाखेड़ा गांव में हुआ। वे देश के प्रमुख राजनीतिज्ञ थे जो 19 अक्टूबर 1989 से 21 जून 1991 तक भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे। वे दो बार (21 जून 1977 से 28 जून 1979, तथा 17 जुलाई 1987 से 2 दिसम्बर 1989) हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। चौधरी देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में थे जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले भी भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनाव में चौधरी देवीलाल पहली बार सन 1952 में विधायक बने और उसके बाद पुनः 1957 तथा 62 में भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे। उन्होंने करीब एक दशक तक देश की राजनीति को भी गहरे रूप से प्रभावित किया।केंद्र में जनमोर्चा की सरकार के समय वे केंद्रीय राजनीति के धुरी रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्यायः विचारक, दार्शनिक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्राप्त करने के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क में आये और आरएसएस के प्रचारक बने। प्रचारक बनने से पहले उन्होंने 1939 और 1942 में संघ की शिक्षा का प्रशिक्षण लिया था और इस प्रशिक्षण के बाद ही उन्हें प्रचारक बनाया गया था। वर्ष 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी गई, जिसे बनाने में उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर महत्वपूर्ण कार्य किया। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।

अन्य अहम घटनाएंः

1340- इंग्लैंड और फ्रांस ने ‘निरस्त्रीकरण संधि’ पर हस्ताक्षर किये।

1524- वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बन कर भारत आए।

1639- अमेरिका में पहली ‘प्रिंटिंग प्रेस’ की शुरुआत।

1654- इंग्लैंड और डेनमार्क ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1846- अमेरिकी सेना ने मेक्सिको के मोंटेरी पर क़ब्ज़ा किया।

1897- ब्रिटेन में पहली बस सेवा की शुरूआत हुई।

1911- फ्रांसीसी युद्धपोत लिब्रीटे में टूलॉन हार्बर पर विस्फाेट से 285 लाेगों की मौत।

1981- मध्य अमेरिकी देश बेलीज संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।

1999- आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन।

2000- यमन में रिफ्ट वैली बुखार से 211 लोग मरे।

2001- सऊदी अरब ने तालिबान मिलिशिया से संबंध तोड़ा।

2003- गयूम ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीता।

2006- पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार सिंध के थारपाकर ज़िले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया।

2007- पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्‍व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ।

2008- चीन ने अंतरिक्ष यान ‘शेंझो 7’ का प्रक्षेपण किया।

2009- भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग पाँच हज़ार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *