कोलकाता : कोलकाता के कालीघाट स्थित कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (सीएनएमसी) में डॉक्टरों और नर्सों पर हमला और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस की ओर से सोमवार शाम एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। यह घटना रविवार (29 सितंबर 2024) तड़के हुई जब एक मरीज अपने परिवार के साथ हाथ की चोट के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था।
अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में मौजूद प्रशिक्षु डॉक्टरों ने मरीज के हाथ की सर्जरी करने का सुझाव दिया, लेकिन मरीज और उसके परिवारवालों ने इस सर्जरी को अस्वीकार कर अन्य उपचार की मांग की। इसी बात को लेकर स्थिति बिगड़ गई और डॉक्टरों पर दबाव बनाया गया। जब डॉक्टरों ने मरीज का इलाज सर्जरी के बिना करने से मना किया, तो उन्हें मौखिक रूप से अपशब्द कहे गए और फिर शारीरिक रूप से हमला किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बेनियापुकुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।