तृणमूल ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, हाड़ोआ में हाजी नुरुल के बेटे जबकि मेदिनीपुर में सुजय को मिला टिकट

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, सिताई, मदारीहाट, नैहटी, हाड़ोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

हाड़ोआ विधानसभा सीट से तृणमूल ने हाजी नुरुल इस्लाम के बेटे शेख रबीउल इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है। हाजी नुरुल के निधन के बाद खाली हुई इस सीट के लिए लंबे समय से उम्मीदवार की तलाश चल रही थी। कई नामों पर चर्चा होने के बाद आखिरकार उनके बेटे को टिकट दिया गया। वहीं, मेदिनीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल ने सुजय हाजरा को उम्मीदवार बनाया है। सुजय तृणमूल के मेदिनीपुर जिलाध्यक्ष हैं और काफी समय से पार्टी के संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं।

नैहटी विधानसभा सीट से तृणमूल ने सनत दे को उम्मीदवार बनाया है, जो नैहटी में तृणमूल के टाउन अध्यक्ष भी हैं। सिताई से संगीता राय, मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो, और तालडांगरा से फाल्गुनी सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं।

तृणमूल कांग्रेस के इस फैसले से यह साफ है कि पार्टी ने स्थानीय नेतृत्व पर विश्वास जताया है। खासकर हाड़ोआ सीट पर जहां हाजी नुरुल के बेटे को टिकट दिया गया है, इस पर काफी चर्चा हो रही थी। कई दावेदारों के बीच रबीउल इस्लाम को टिकट दिया जाना तृणमूल के रणनीतिक फैसले के रूप में देखा जा रहा है।

मेदिनीपुर से सुजय हाजरा को उम्मीदवार बनाए जाने पर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही थीं। सुजय ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है, लेकिन वे तृणमूल की संगठनात्मक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उल्लेखनीय है कि जिन छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से अधिकांश सीटें तृणमूल के पास थीं, और उनके विधायकों के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *