कोलकाता : समान वेतन एवं अवैतनिक स्थानांतरण सहित अन्य कई मांगों को लेकर सोमवार को कोलकाता की सड़कों पर नर्सों ने रैली निकालकर विरोध जताया। बताया गया है कि पिछले आठ दिन से एसएसकेएम अस्पताल में नर्सें विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान आमरण अनशन पर बैठीं कई नर्सें बीमार पड़ चुकी हैं। सोमवार दोपहर को बड़ी संख्या में नर्सों ने एसएसकेएम अस्पताल से रैली निकाली। नर्सों की यह रैली एल्गिन रोड से होते हुए रवीन्द्र सदन के सामने से गुजरी। प्रदर्शन में राज्य के विभिन्न स्थानों से आईं नर्सों ने भी भाग लिया। नर्सों के हाथों में बैनर एवं पोस्टर थे।
आंदोलनरत नर्सों का आरोप है कि उनके अनशन के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी तरह की मेडिकल जांच की व्यवस्था नहीं की। नर्सों ने अपने स्थानांतरण सहित कई निर्देश वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एसएसकेएम अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नर्सों के आंदोलन से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बाधित हुई है। कई रोगी उचित चिकित्सा न मिलने के कारण और अधिक बीमार हो चुके हैं। नर्सों ने दावा किया है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगी। नर्सों का आरोप है कि उनके वेतन में असमानता है, समान रूप से काम करने वालों को समान वेतन दिया जाना चाहिए।