सिलीगुड़ी : करोड़ों रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में बैरकपुर साइबर क्राइम ने सिलीगुड़ी में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, 25 सितंबर को बैरकपुर साइबर क्राइम में एक शख्स ने पांच करोड़ 50 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। बैरकपुर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज होते ही जांच शुरू की। इस दौरान साइबर क्राइम अधिकारियों को सूत्रों से जानकारी मिली कि सिलीगुड़ी से इसका तार जुड़ा हुआ है।
जिसके बाद बैरकपुर साइबर क्राइम टीम शुक्रवार को जांच के लिए सिलीगुड़ी पहुंची। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से कानकटा मोड़ संलग्न एक किराए के मकान में अभियान चलाकर छह लोगन को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से कई एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बैरकपुर साइबर क्राइम टीम शनिवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बैरकपुर के लिए रवाना हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के लिए आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।