कोलकाता : सोमवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 615 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,10,460 हो गयी है। वहीं यहां अभी तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर कुल 19,397 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 14 लोगों की मौत बीते एक दिन में हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 676 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद यहाँ स्वस्थ लोगों का आँकड़ा 15,83,118 हो गया है। वहीं डिस्चार्ज रेट 98.30% दर्ज हुआ है। राज्य में 7,945 सक्रिय मामले हैं।