कोलकाता : राज्य परिवहन विभाग ने गत 30 अक्टूबर 2024 को अपने कर्मियों को जो वेतन दिया है, उसमें 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है। परिवहन विभाग के सूत्रों की मानें तो इस कटौती को लेकर विभाग की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (WBTC) के एक कर्मचारी ने बताया कि गत 30 अक्टूबर की शाम कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में अक्टूबर महीने का वेतन क्रेडिट हुआ था। वे और उनके सहकर्मी यह देख कर दंग रह गए कि उक्त महीने के लिए तय वेतन का महज 90 प्रतिशत ही कंपनी की ओर से दिया गया है। वेतन कम आने पर कर्मचारियों में हलचल मच गई लेकिन प्रबंधन पक्ष से उनका संपर्क नहीं हो पाया।
इसके बाद दीपावली व काली पूजा के लिए गत 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक परिवहन विभाग के कर्मियों की छुट्टी हो गई। फिलहाल परिवहन कर्मी प्रबंधन से इस कटौती के संबंध में जानकारी दिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
परिवहन विभाग के सूत्रों की मानें तो अभी तक कर्मियों को 90℅ वेतन विभाग की ओर से और 10% वेतन कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड से दिया जाता था। अक्टूबर महीने से प्रबंधन ने प्रोविडेंट फंड की राशि निकालकर वेतन में जोड़कर न देने का फैसला किया जिसकी वजह से कर्मचारियों को उनके तय वेतन का 90% ही दिया गया।