कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रामाणिक के निजी सचिव परिमल राय पर चुनाव में टिकट दिलाने और नौकरी देने के नाम पर लोगों से ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में शिकायत दर्ज होते ही मयनागुड़ी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस मामले के शिकायतकर्ता विश्वनाथ शील हैं, जो भाजपा नेता के रूप में इलाके में जाने जाते हैं। वे 2016 में भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आरोप है कि निशीथ प्रामाणिक के निजी सचिव परिमल राय ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का वादा किया था। इसके अलावा, विश्वनाथ शील के एक रिश्तेदार समेत कई अन्य लोगों को भी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। इस बहाने परिमल राय ने उनसे लाखों रुपये की राशि ली।
कई साल बीत जाने के बावजूद न तो किसी को नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। जब विश्वनाथ शील ने परिमल राय से इस बारे में कई बार संपर्क किया, तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब रकम वापस मांगी गई तो भी उन्हें पैसे नहीं लौटाए गए। आखिरकार, ठगा महसूस कर विश्वनाथ शील ने पुलिस का सहारा लिया।
इस घटना की पुष्टि करते हुए जलपाईगुड़ी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। विश्वनाथ शील ने कहा कि रुपये देने के बाद काफी समय बीत चुका है, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। इसलिए मुझे पुलिस के पास जाना पड़ा।