कोलकाता : महानगर के गरफा थाना अंतर्गत कालीतला पार्क लेन की एक रिहायशी इमारत की छत से नौकरानी का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। उसकी पहचान रूमा घोष के तौर पर हुई है। मंगलवार को पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फंदे से लटके शव को बरामद कर लिया है। खास बात यह है कि रूमा का चेहरा जख्मी था जिसमें से काफी खून गिरा था। इसके अलावा उसने हाथ में जो चूड़ियां और शाखा-पोला पहना हुआ था वह भी टूटी हुई थी। मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने लिखित शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
घर वालों ने बताया है कि रूमा इसी आवासीय परिसर में एच.के. मालाकार नाम के एक शख्स के फ्लैट में नौकरानी का काम करती थी। दावा है कि मालाकार ने रूमा को 50 हजार रुपये ब्याज पर दिए थे जो पिछले कुछ समय में ब्याज जोड़कर एक लाख के करीब हो चुका है। आरोप है कि इसी रुपये को लौटाने का दबाव रूमा पर बनाया जा रहा था। इस बीच सोमवार को वह दोबारा मालाकार के घर काम मांगने गई थी। आरोप है कि उसी समय उसे मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फ्लैट मालिक से पूछताछ हुई है लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।