अमेरिकाः स्विंग स्टेट्स ने दिलाया डोनाल्ड ट्रंप को फिर से प्रेसिडेंट का स्टेटस

■ डोनाल्ड ट्रंप को मिले 277 इलेक्टोरल वोट मिले, कमला हैरिस 226 पर

डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति

वाशिंगटन : संयुक्त राज्य अमेरिका में इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक हुई मतों की गिनती में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सितारा बुलंद रहा। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत थी, जहां ट्रंप को ख़बर लिखे जाने तक 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। इसके साथ ही उनका फिर से राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। वहीं कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट प्राप्त कर पाई थीं। ट्रम्प की जीत में 6 स्विंग स्टेट्स का जबरदस्त योगदान रहा है।

अमेरिका में स्विंग स्टेट्स को राष्ट्रपति उम्मीदवार का भाग्य तय करने वाला माना जाता है। इस चुनाव में पेंसिलवेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है। यहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। यहां अब तक डोनाल्ड ट्रंप 51.3 फीसदी वोटों के साथ आगे हैं। हैरिस 47.8 फीसदी वोट हासिल कर चुकी हैं।

नॉर्थ कैरोलाइना में मुकाबला कांटे का रहा। यहां की 16 इलेक्टोरल कॉलेज सीटों के लिए मुकाबले में ट्रंप को 50.9 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, कमला हैरिस को 48.4 प्रतिशत वोट मिले हैं। जॉर्जिया की 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए जारी जंग में ट्रंप 51.1 फीसद वोट हासिल कर चुके हैं, जबकि हैरिस को 48.2 फीसद वोट मिले हैं।

मिशिगन के 15 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मुकाबले में ट्रंप 51.7 फीसदी वोट हासिल कर चुके हैं। वह हैरिस के 46.5 फीसद वोट के आंकड़े से आगे हैं। एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं। इनके लिए सबसे करीबी मुकाबला जारी है। ट्रंप 49.7 फीसद वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। कमला हैरिस 49.5 फीसदी वोट हासिल कर चुकी हैं।

विस्कॉन्सिन में 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। इनके लिए मुकाबले में डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 50.7 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि हैरिस 47.9 प्रतिशत वोट पा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *