शाह की सभा में ‘उकसाने वाले’ बयान पर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा नेता एवं मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के ‘उकसाने वाले’ बयान देने के मामले में कोलकाता पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी कोलकाता के बउबाजार थाने में दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मिथुन ने शाह की उपस्थिति में भाजपा की एक सभा में भड़काऊ बयान दिए थे। सुरक्षा कारणों से शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा गया है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, मिथुन के विरुद्ध बउबाजार थाने में एफआईआर संख्या-255 दर्ज की गयी है। एक अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर द्वारा भड़काऊ बयान देने का मुद्दा उठाते हुए मिथुन ने कहा था, “मैं गृहमंत्री के सामने कह रहा हूं कि जो करना होगा, करेंगे। हमारे एक नेता कहते हैं कि 70 प्रतिशत मुस्लिम और 30 प्रतिशत हिंदू हैं। ऐसे में गंगा में बहा देंगे। सोचा मुख्यमंत्री कुछ कहेंगी, पर कुछ नहीं हुआ। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, पर कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी ही जमीन में दफना देंगे। हमें ऐसे सदस्य चाहिए जो निर्भीकता से कहें कि हमला करो, हम देख लेंगे। हम ऐसे कार्यकर्ता नहीं चाहते जो पैसे लेकर काम करते हैं। अगर ऐसा करना है तो तृणमूल में चले जाओ। यदि हमारे बाग का एक फल तोड़ोगे, तो हम चार तोड़ेंगे।”

मिथुन ने यह भी कहा था कि यह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती नहीं, बल्कि 1968 का 28 वर्षीय मिथुन बोल रहा है, जिसने राजनीति में कदम रखा था। इस तरह के भड़काऊ बयानों के कारण ही मिथुन के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है।

मिथुन की हाल की फिल्मों की बात करें तो वे तृणमूल विधायक और अभिनेता सोहम चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘शास्त्री’ में नजर आए। इसके अलावा वे तृणमूल विधायक एवं निर्देशक राज चक्रवर्ती की आगामी फिल्म ‘संतान’ में भी भूमिका निभा रहे हैं। मिथुन के भाजपा में होने के बावजूद तृणमूल नेताओं के साथ काम करने पर भी चर्चाएं हो रही हैं। मिथुन इस पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *