ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद से हटने पर ही महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकेंगे : शुभेन्दु अधिकारी

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, विशेषकर आर.जी. कर अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या जैसे अपराध तभी थमेंगे, जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद से हटेंगी। उन्होंने यह बयान बांकुड़ा जिले के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करते हुए दिया, जहां 13 नवम्बर को उपचुनाव होगा।

अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ भयावह अपराधों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर ध्यान नहीं दे रही है। यह सब तब खत्म होगा जब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि आर.जी. कर अस्पताल की पीड़िता को शीघ्र और सटीक न्याय मिलना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि इस मामले का न्याय अगर राज्य के बाहर होता तो बेहतर होता। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले को पश्चिम बंगाल के बाहर स्थानांतरित करने की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कोलकाता की अदालत में चार नवम्बर को मुख्य आरोपित संजय रॉय पर आरोप तय किए और 11 नवम्बर से मामले की दैनिक सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और संगठन नौ अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना को लेकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह ध्यान देने योग्य है कि घटना के 24 घंटे के भीतर ही कोलकाता पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था, और सीबीआई ने भी उसे मुख्य आरोपित के रूप में नामित किया है। हम सभी चाहते हैं कि आर.जी. कर पीड़िता को न्याय मिले, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *