कोलकाता : कोलकाता के साल्टलेक इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में तीसरी कक्षा के छात्र की जान चली गई। स्कूल से लौटते समय साल्टलेक के गेट नंबर दो के सामने दो बसों की रेस के कारण हुए हादसे में एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा सड़क पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, बसों में तोड़फोड़ की और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम आयुष पाइक था और उसकी उम्र 11 साल थी। वह केष्टोपुर के एक स्कूल में पढ़ाई करता था। मंगलवार को वह अपनी मां के साथ स्कूटी पर स्कूल से लौट रहा था। रास्ते में दो बसें साल्टलेक-हावड़ा रूट पर तेज गति से एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे में घायल मां को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। बसों में तोड़फोड़ की गई और पुलिस को मौके पर आकर लोगों को शांत कराने के लिए बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा।
यह पहली बार नहीं है कि कोलकाता में ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने महालया के दिन बांसद्रोनी में एक नौवीं कक्षा के छात्र की एक जेसीबी के धक्के से मौत हो गई थी। अगस्त 2023 में भी बेहला में एक दूसरी कक्षा के छात्र, सौरणील सरकार की सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। इन घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है, जो प्रशासन और खराब सड़क व्यवस्था को इन हादसों का जिम्मेदार ठहराते हैं।