अब कोलकाता एयरपोर्ट से भी मिलेगा Rapido Cab

कोलकाता : ऐप कैब सेवा प्रदाता कंपनी  रैपिडो ने गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट  से अपनी नई कैब सर्विस शुरू की। एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के साथ साझेदारी कर यह नयी पहल शुरू की गई है। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने इस नयी सेवा को लॉन्च किया।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मार्च 2025 तक 10 और हवाई अड्डे पर इस सर्विस का विस्तार करने की योजना बनाई है।

इस दिन लॉन्चिंग पर मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल मानकर वाहन चलाने की हिदायत दी और कहा कि राज्य सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था में काफी बदलाव और सुधार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रैपिडो सर्विस के विस्तार से कई ड्राइवरों को रोजगार मुहैया हो रहा है।

वहीं कंपनी का दावा है कि रैपिडो सर्विस के जरिए लोग सुरक्षित, भरोसेमंद और बजट अनुकूल राइड्स का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *