कूचबिहार : पश्चिम बंगाल सरकार के ‘तरुणेर स्वप्न’ योजना के तहत छात्रों को दी गई टैब खरीदारी राशि की हेराफेरी मामले में पुलिस ने कूचबिहार जिले के दिनहाटा क्षेत्र से एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित का नाम मनोजीत बर्मन (30) है। दरअसल, टैब घोटाले में राज्य के अलग अलग स्थानों से कई लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। अब दिनहाटा शहर का नाम भी इस घोटाले में शामिल हो गया है। सूत्रों के अनुसार, हबीबपुर के एक स्कूल के छात्र का टैब का पैसा दूसरे के खाते में चला गया था। घटना की जांच के बाद मालदा जिला पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कूचबिहार के दिनहाटा थाना अंतर्गत मदर लेन पर शनिवार को छापेमारी कर मनोजीत बर्मन को गिरफ्तार कर लिया।
सीट सूत्रों के अनुसार एक छात्र के टैब का पैसा मनोजीत बर्मन के खाते में गया था। हालांकि वह पैसा पहले ही निकाला जा चुका है। बैंक की केवाईसी जानकारी के जरिए शनिवार रात मनोजीत को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया कि टैब मनी घोटाले में आरोपितों के कई बैंक खातों का उपयोग किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को हबीबपुर थाना पुलिस ने रविवार को मालदा जिला अदालत में पेश कर दस दिनों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया है।