कोलकाता : महानगर कोलकाता के एंटाली थाने के अंतर्गत 23, कॉन्वेंट रोड पर स्थित एक पुरानी और परित्यक्त फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है, जब अचानक फैक्ट्री की एक दीवार ढह गई। सोमवार को कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल उनकी पहचान तलाशी जा रही है।
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मरने वाले इस फैक्ट्री के अंदर गार्ड का काम करते थे और दूसरा शख्स उनका रिश्तेदार था।
घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और कोलकाता नगर निगम के आयुक्त धवल जैन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मेयर ने बताया कि यह फैक्ट्री कई वर्षों से बंद पड़ी थी और पहले यह एक एसिड फैक्ट्री के रूप में कार्यरत थी। हाल ही में इसे नए मालिकों को सौंपा गया था, जिन्होंने फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड तैनात किया था।
मेयर ने जानकारी दी कि हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोलकाता नगर निगम ने सोमवार से इस पुरानी फैक्ट्री को पूरी तरह गिराने का काम शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि आगे किसी अन्य दुर्घटना को टाला जा सके।