कोलकाता : राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर अपने तीन दिवसीय कोलकाता प्रवास के दौरान आज राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में रचनाकार एवं राजस्थान सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक समारोह “एक कदम शिक्षा की ओर “में अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा के उन्नत स्तर के लिए कृत संकल्पित है और इसमें प्रवासी मारवाङी समाज के प्रयास सराहनीय है, इसमें और गति प्रदान करें।
दिलावर ने कहा कि मुझे कोलकाता महानगर के प्रवासी मारवाङी समाज ने पिछले तीन दिनों के अपने प्रवास के दौरान बहुत स्नेह और अपार सहयोग प्रदान किया है,इस हेतु मैं गदगद हूँ।
राजस्थान सूचना सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि गंगामिशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति सेठ प्रह्लाद राय गोयनका ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान हमारे पूर्वजों की भूमि है और हम सब प्रवासी राजस्थान के शैक्षिक स्तर के उन्नयन के लिए सदैव की भाँति सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रचारणी सभा के अध्यक्ष और भाषाविद रतन शाह कर रहे थे.स्वागत भाषण रचनाकार के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चौधरी (अग्रवाल)ने पढा। बतौर विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी कृष्ण कुणाल ने आगामी 9,10,11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने एवं राजस्थान के विकास में भागीदार बनने के लिए महानगर के प्रवासी मारवाङी समाज के लोगों को जयपुर राजस्थान पधारने का न्यौता दिया।आज के इस कार्यक्रम “एक कदम शिक्षा की ओर ” में सर्व प्रथम राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अगवानी करते हुए राजस्थान सूचना केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया. रतनू ने शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर को विभाग की पुस्तक सुजस एवं दुपट्टा औढाकर स्वागत किया. राजस्थान के शिक्षा निदेशक आशीष मोदी आई ए एस एवं सीताराम जाट आई एस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की रचनाकार की अध्यक्ष रचना सरन ने, चंदा प्रह्लादका एवं शशि लाहोटी सीमा शर्मा ने राजस्थानी गीत से मदन दिलावर एवं शिक्षा विभाग के दल का स्वागत किया। बतौर विशिष्ट अतिथी राजस्थान बंगाल मैत्री परिषद के उपाध्यक्ष नारायण जैन,माहेश्वरी पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वनाथ चांडक, कोलकाता क्रियेटिविटि सेंटर (इमामी)की निदेशक प्रमीला शाह,प्रसिद्ध विद्वान और प्रखर भाषाविद राजेन्द्र केडिया, राजस्थानी भाषा को समर्पित व्यक्तित्व जयप्रकाश सेठिया एवं पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाङी सम्मेलन के जनरल सेक्रेटरी किशन किल्ला बतौर विशिष्ट अतिथी मंचासीन थे, इस दौरान माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का रचनाकार एवं राजस्थान सूचना केंद्र द्वारा मोतीयों की माला, शाॅल, दुपट्टा औढाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के शिक्षा निदेशक द्वय आशीष मोदी, सीताराम जाट की भी गरिमामय उपस्थिती रही, महानगर कोलकाता के राजस्थान परिषद के अध्यक्ष अरूण मल्लावत, परिवार मिलन के अजीत बचछावत, अशोक कुमार जैन,संजय जैन,बरङिया, शंकरलाल सोमानी, जितेंद्र तोदी,जगत बैद, ओ.पी.झुनझुनवाला सहित महानगर के सैकङों उद्योगपति, समाजसेवी, विद्वान, साहित्यकार, लेखक, विचारक और भामाशाह उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने किया।धन्यवाद ज्ञापन शारदा चौधरी ने दिया। कार्यक्रम के पश्चात नगर के मिडिया से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुलाकात की।