कर्नाटक : एक सरकारी अफसर के घर में मिली कैश पाइपलाइ
बेंगलुरू : कर्नाटक में पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर के आवास पर बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एक पाइपलाइन से नोटों की गड्डियां बरामद की गईं। इस पाइपलाइन का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Video : सौजन्य Twitter
Its raining gold and cash in Karnataka, with ACB raids on across the state, A PWD department official Shantappa Gowda in Kalaburgi comes under the radar of ACB, where he had his money safeguarded in a drain pipe at his house. Over ₹40 Lakh seized. #Karnataka #ACBRaid pic.twitter.com/2c832hOJev
— Pinky Rajpurohit 🇮🇳 (@Madrassan_Pinky) November 24, 2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के अभियुक्त सरकारी अफसरों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पीडब्लूडी के ज्वाइंट कमिश्नर शांता गौड़ा बिरादर के आवास पर यह छापेमारी की गई थी।
छापे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने 25 लाख रुपये की नकदी और बड़ी मात्रा में गोल्ड बरामद किये।