कोलकाता : महेशतल्ला में एसबीआई की शाखा में डकैती के मामले में आरिफ हुसैन और उसकी पत्नी रूबीना गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरिफ पहले उसी शाखा में ग्रुप डी का कर्मी था।
गत दो महीने पहले किसी कारण से आरिफ की नौकरी चली गई थी। इसके बाद आरिफ ने अपनी पत्नी और उसके भाई के साथ महेशतल्ला एसबीआई बैंक लूटने की योजना बनाई।
बैंक से लूटे गए 3 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 75 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। इससे पहले रविवार को आरिफ के उलुबेरिया स्थित घर की तलाशी ली गई थी। इसके बाद पुलिस पूरी घटना को रीक्रिएट करने के लिए आरिफ को बैंक में ले गई थी।
आरिफ के पकड़े जाने से बैंक के सभी कर्मी सक्ते में हैं। पुलिस ने बताया कि इस लूट की घटना में बैंक का एक भी ताला जबरन नहीं खोला गया था बल्कि हर ताले की चाबी अभियुक्तों के पास पहले से थी। इसी कड़ी को जोड़ते हुए और पूछताछ करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा सका।