उत्तर 24 परगना : उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के नजाट थानांतर्गत कालीनगर ग्राम पंचायत के घटिहारा इलाके में एक तालाब से एक आदिवासी लड़की का हाथ पैर बंधा हुआ शव बरामद होने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती गत तीन दिन से लापता थी। प्राथमिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की बलात्कार के बाद हत्या की गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह घटिहारा इलाके के एक तालाब में युवती शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना नजाट थाने को दी गयी। पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। शव तालाब से बरामद किया गया। खबर युवती के परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।
परिवार के दावे के मुताबिक, उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। मृतक के परिजन हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए बशीरहाट अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मृत युवती के कॉल लिस्ट की जांच कर रही है।