हुगली : आर.जी. कर मेडिकल कालेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल की जमानत के बाद से ही सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। रविवार को श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सीबीआई ने आंदोलन के दबाव में आकर संदीप घोष और अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था।
श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद ने कहा कि जब सीबीआई ने संदीप घोष और ओसी को गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश का आरोप लगाया था। यह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी गए थे। लेकिन 90 दिन के भीतर सीबीआई आरोपितों के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर सकी। जब 90 दिनों के अंदर यदि आरोप पत्र कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा तो स्वाभाविक रूप से आरोपित को जमानत मिल जायेगी। यह कानून है।
उन्होंने यह भी कहा, ”इस संदर्भ में मैं पहले ही कह चुका हूं कि किसी आपराधिक मामले में किसे आरोपित बनाया जाएगा, किसे दोषी ठहराया जाएगा, यह मेरे और आपके पर निर्भर नहीं करता है। अपराध का सबूत होना चाहिए। लेकिन आज जो देखने को मिल रहा है वो ये कि सीबीआई ने बिना सबूत के ही उनकी गिरफ्तारी कर ली। विरोध करने वाले डॉक्टरों के दबाव में सीबीआई ने ऐसा किया। अब सीबीआई में उनके खिलाफ 90 दिन में आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाई। तो उनके 90 दिन की हिरासत अवैध हो गई ।”
कल्याण ने सवाल पूछा कि किसके लिए वे दबाव डाल रहे हैं। आंदोलन के नाम पर धमकियां चल रही हैं। आंदोलन से कुछ नहीं होता। मैं विनम्रतापूर्वक आंदोलन करने वाले लोगों से कहता हूं कि वे आगे आएं और जानकारी और सबूत सीबीआई को सौंप दें।