कोलकाता : हाल ही में कोलकाता के मेयर और पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा था कि राज्य के अल्पसंख्यक ईश्वर की कृपा से एक दिन बहुसंख्यक हो जाएंगे। इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में विरोधी दल भाजपा और हिंदू संगठनों ने इस बयान को लेकर फिरहाद हकीम की कड़ी आलोचना की है। आलोचना करने वालों में सोमवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल हो गया है। अधीर चौधरी ने फिरहाद हकीम को जिन्ना का वंशज बताकर उनका मजाक उड़ाया। अधीर ने कहा, ‘जिन्ना चले गए, अपने पीछे अपनी संतान छोड़ गए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को फिरहाद हकीम ने कहा था कि बंगाल में हम सिर्फ 33 फीसदी हैं। लेकिन हम खुद को अल्पसंख्यक नहीं मानते। ईश्वर की कृपा से हम एक दिन अल्पसंख्यक से बहुसंख्यक हो जाएंगे। फिरहाद हकीम की टिप्पणी के बाद हंगामा शुरू हो गया। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधीर चौधरी से फिरहाद की टिप्पणी के बारे में पूछा गया। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि हकीम साहब तृणमूल की सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति के समर्थकों में से एक हैं।
अधीर ने आगे कहा कि 2019 में वह मेरे खिलाफ प्रचार करने आए थे, मुस्लिम इलाकों में गए और उन्हें भड़काया। उनकी यही मानसिकता है। वे जिन्ना के वंशज हैं। मुहम्मद अली जिन्ना स्वयं पाकिस्तान गये और अपने वंशजों को यहां छोड़ दिया। जिन्ना की वंशावली के सबसे चमकते सितारे का नाम हकीम साहब है। फिरहाद को संबोधित करते हुए अधीर ने कहा कि उन्हें पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।