इंटरव्यू के बहाने महिला से दुष्कर्म की कोशिश, महिला ने काटा आरोपित का गुप्तांग

हुगली : हुगली जिले के कोन्नगर मानसतला से सटे इलाके में सोमवार अपराह्न एक व्यक्ति ने एक महिला को नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इस दौरान महिला ने खुद को बचाने के लिए आरोपित का गुप्तांग ब्लेड से काट लिया और वहां से बच निकली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में आरोपित का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुंचुड़ा रवीन्द्र नगर इलाके का रहने वाला 40 वर्षीय बिप्लव दत्ता पिछले दो साल से कोन्नगर में किराए पर रह रहा है। वह एसी, टीवी, किचन चिमनी की मरम्मत का काम करता था। किचन की चिमनी ठीक करने के दौरान उसकी मुलाकात उत्तरपाड़ा की एक महिला से हुई।

महिला कोबिप्लव ने सोमवार अपराह्न कोन्नगर स्थित अपने घर पर बुलाया। महिला ने दावा किया कि उसे सात हजार मासिक वेतन पर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए बुलाया गया था। महिला अपने पति के साथ वहां गई थी। पति बाहर सड़क पर इंतज़ार कर रहा था। महिला नौकरी के इंटरव्यू लिए घर में घुसी। आरोप है कि महिला के घर में घुसते ही आरोपत ने दरवाजा बंद कर लिया। जब महिला ने पूछा कि दरवाजा क्यों बंद किया जा रहा है, तो आरोपित ने कहा कि दरवाजा बंद करना पड़ा क्योंकि मच्छर अंदर आ रहे थे। घर में घुसकर महिला कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन देखने लगी। इसी दौरान आरोपित बात करते-करते अचानक नग्न होकर महिला के पीछे खड़ा हो गया और उसे पकड़ लिया और पर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने बचने के लिए आरोपित के गुप्तांग पर ब्लेड चला दिया और दरवाजा खोलकर ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाते हुए बाहर निकल गई।

स्थानीय लोग शोर सुनकर बाहर आए और खून से लथपथ आरोपित को देखा। पुलिस ने मौके पर जाकर घायल बिप्लव को अस्पताल पहुंचाया। महिला और उसके पति ने उत्तरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अर्णव विश्वास ने बताया कि घायल व्यक्ति का श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *