क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 18 दिसंबर 1989 को अपने जीवन का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। उस समय सचिन की उम्र महज 16 साल 238 दिन थी। यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला स्टेडियम में खेला गया था। जीवन भर कीर्तिमानों का शिखर छूने वाले मास्टर ब्लास्टर अपने पहले वनडे मैच में दो गेंद खेल कर शून्य पर आउट हो गए थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सचिन तेंदुलकर को वकार युनूस ने आउट किया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 16-16 ओवरों का खेला गया। भारतीय कप्तान श्रीकांत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम सईद अनवर के नाबाद 42 रनों की बदौलत सात विकेट खोकर 87 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम 16 ओवरों में नौ विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 7 रनों से हार मिली। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के अलावा सलिल अंकोला और विवेक राजदान ने भी वनडे डेब्यू किया था। इससे पहले 15 नवंबर 1989 को सचिन ने 16 साल की उम्र में कराची के नेशनल स्टेडिम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
सचिन तेंदुलकर में 24 साल लंबे करियर में 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए, जिसमें नाबाद 200 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है। सचिन ने 49 शतक और 96 वनडे अर्धशतक जड़े। वहीं, 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए,जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 248 रन रही। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े। वहीं, सचिन ने अपने करियर में महज एक इंटरनेशनल टी20 मैच खेला,जिसमें 10 रन बनाए थे। टेस्ट और वन-डे,क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में सर्वाधिक रन सचिन के नाम हैं। वह 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।
अन्य अहम घटनाएंः
2014- सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सफल प्रक्षेपण।
2017- राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने जीते 30 में से 29 स्वर्ण।
2015- ब्रिटेन के कोयला खादान केलिंगले केलियरी को बंद किया गया।
2008- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण।
2007- जापान ने इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण।
2006- मलेशिया में बाढ़ से कम से कम 118 लोगों की मौत तथा चार से लाख से अधिक बेघर।
संयुक्त अरब अमीरात में पहली बार चुनाव।
2005- कनाडा में गृहयुद्ध की शुरुआत।
2002- हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने सिपिदानर लिगितान द्वीपों पर नियंत्रण के मामले में मलेशिया के अधिकार की पुष्टि की।
2000- फ़्रांस के जाने-माने अभिनेता करार्ड ब्लेन का निधन।
1999- श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमार तुंग पर जानलेवा हमले में 25 लोगों की मृत्यु तथा 100 घायल।
1997- भारत और अमेरिका के मध्य अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग के लिए वाशिंगटन संधि सम्पन्न।
1995- अज्ञात विमान ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हथियारों का जखीरा गिराया।
1989- सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था।
1973- इस्लामिक डवलपमेंट बैंक की स्थापना।
1960- नयी दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ।
1878- अल-थानी परिवार कतर पर शासन करने वाला पहला परिवार बना।
1833- रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ पहली बार गाया गया।
1787- अमेरिकी संविधान को स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी तीसरा राज्य बना।
1398- तैमूर ने सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर क़ब्ज़ा किया।
1271– मंगोल शासक कुबलई खान ने अपने साम्राज्य का नाम युआन रखा और यहीं से मंगोलिया और चीन में युआन वंश की शुरुआत हुई।