बिहार के पूर्णिया में पिकअप ने 13 को रौंदा, 5 की मौत

पटना : बिहार में पूर्णिया जिले के धमदाहा में रविवार रात 10 से 11 बजे के बीच एक पिकअप ने 13 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दो ने आज अलसुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक छह साल का बच्चा भी है। यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोकवा की है।

पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया, जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। आठ लोगों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में ज्योतिष ठाकुर (60), संजीता देवी (50), मनीषा कुमारी (13), अखिलेश मुनि (13) और अमरदीप कुमार (06) हैं।

घायलों ने कहा कि एक बाइक वाले से साइड देने को लेकर पिकअप के चालक से विवाद हुआ। इसके बाद नशे में धुत पिकअप चालक वापस आया और लोगों को रौंद डाला।

इस वारदात के समय पिकअप की तेज रफ्तार में देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मासूम समेत तीनों लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद चालक घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *