नयी दिल्ली/पटना : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1.27 लाख अवसरों के लिए करीब 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस योजना की घोषणा 2024-25 के केंद्रीय बजट में की गई थी, जिसके तहत पांच साल में शीर्ष-500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इसके लिए चयन की प्रक्रिया जारी है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप के 1.27 लाख अवसरों के लिए अबतक करीब 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इंटर्नशिप के लिए चयन की प्रक्रिया जारी है। मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित इस योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।
मंत्रालय ने बताया कि करीब 4.87 लाख युवाओं ने अपना केवाईसी पूरा कर लिया है और पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर लिया है। इस योजना के तहत इंटर्न को 12 महीने के लिए 5 हजार रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की है।
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ इस योजना की एक पायलट परियोजना 3 अक्टूबर, 2024 को एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शुरू की गई है, जिसे www.pminternship.mca.gov.in पर देखा जा सकता है।