पटना : जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बीते 02 जनवरी से गांधी मैदान के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस बीच उन्होंंने रविवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं को युवा हित में गांधी मैदान में आने का आह्वान किया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अब यह सिर्फ बीपीएससी छात्रों का आंदोलन नहीं रह गया है, बल्कि बिहार की व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन बन गया है। इस व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन का नेतृत्व युवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच का नेतृत्व मैं नहीं कर रहा, बल्कि समर्थन कर रहा हूं। इस मंच पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का स्वागत है। ये अभियान बिहार के युवाओं का है। बिहार में युवाओं के साथ अन्याय रुकना चाहिए। मंच पर बैठा कोई राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि युवाओं का नेता है। चाहे कांग्रेस के राहुल गांधी हों या राजद के तेजस्वी यादव हों। हमारी आपकी राजनीति चलती रहेगी। आईये और इन युवाओं का समर्थन कीजिए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि युवाओं ने इस बार बड़ा हौसला दिखाया है। युवाओं ने बता दिया है कि वह सरकार के लाठी तंत्र से डरने वाले नहीं है। लोकतंत्र में जनबल के आगे सबको झुकना होगा। सरकार को जिद्दी रवैया छोड़ना होगा। यह युवा अब सिर्फ युवाओं की नहीं, बल्कि बिहार के किसानों और शोषितों-वंचितों की भी आवाज उठाएंगे। यह सिर्फ बीपीएससी छात्रों का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर युवा, जिसके साथ अन्याय हो रहा है और हर वर्ग, जिसके प्रदर्शन पर लाठी चली है, उनका मुद्दा है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को हाईजैक करने के बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप पर प्रशांत ने कहा कि जब तक वह व्यक्ति युवा हित की बात कर रहा है और बिहार के युवाओं की भविष्य को लेकर बात कर रहा है तब तक वह व्यक्ति प्रशांत किशोर को कितना भी भला बुरा कह दे, उन्हें बुरा लगने वाला नहीं है। सभी राजनीतिक दलों के लोग एकजुट हो जाएं और बिहार की व्यवस्था को परिवर्तित करें।