Kolkata : बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार, नदिया के कल्याणी से 2 बांग्लादेशी घुसपैठिया धराए

कोलकाता : कोलकाता के इंटाली थाने की पुलिस ने एनआरएस अस्पताल के सामने से एक बांग्लादेशी युवती को गिरफ्तार किया है। भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपित युवती दो-तीन दिन पहले कंटीली तार पार कर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई।

रविवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी युवती का नाम बेबी विश्वास (20) है। उसके पिता का नाम आलमगीर खान है। उनका देहांत हो चुका है। युवती का घर बांग्लादेश के बारिसल जिले में है। शनिवार को एनआरएस अस्पताल के सामने उसे बेवजह घूमते देख पुलिस को उस पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह बांग्लादेश का नागरिक है। पुलिस ने जब उससे वैध दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सकी। इसके बाद बेबी विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस बीच शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि युवती दो-तीन दिन पहले सीमा पार कर राज्य में दाखिल हुई है। वह सियालदह के एक गेस्ट हाउस में रह रही थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने सियालदह में किस गेस्ट हाउस में शरण ली थी साथ ही एंटाली थाने की पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह भारत क्यों आई और पिछले तीन दिनों में कहां-कहां किस-किस से मिली।

कल्याणी में किराए पर रह रहे 2 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार 

नदिया के कल्याणी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों कल्याणी के मुरातीपुर इलाके में एक मकान में किराये पर रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों की पहचान मोहम्मद सोहाग मीर और प्रणय जयधर के रूप में की गई है।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कल्याणी पुलिस शनिवार रात मुरातीपुर में अनुकूल मोड़ इलाके में सुधीर शील के घर पहुंची। उस घर में किराए पर दो लोग रहते थे। उनसे उनके भारतीय पहचान पत्र देखने को कहा गया। लेकिन उनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पूछताछ में पता चला है कि 18 साल का प्रणय जॉयधर बांग्लादेश के बारिसल का रहने वाला है। जबकि 23 साल के मोहम्मद सोहाग मीर का घर मदारीपुर में है।

रविवार को पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद सोहाग मीर को चार महीने पहले इसी तरह बशीरहाट थाने में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह छूट गया था। इसके बाद वह कश्मीर चला गया। कश्मीर से लौटकर वह कल्याणी में रहने लगा। जांचकर्ता इस बात का पता लगाने की कोशिश में हैं कि सोहाग मीर कश्मीर क्यों गया ? बिना कागजात के इतने महीनों तक घुसपैठिया भारत में कैसे रहा ? सोहाग और प्रणय की मुलाकात कब और कैसे हुई। वे एक-दूसरे को कितने दिनों से जानते हैं ?

उल्लेखनीय है कि शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश में कई कट्टरपंथी संगठन सक्रिय हो गए हैं। सीमा पार से भारतीय धरती पर आतंकवाद का जाल फैलाने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने उग्रवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के कई सदस्यों को असम, केरल और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि गिरफ्तार युवती का संबंध ऐसे किसी कट्टरपंथी संगठन से तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *