मधुबनी में मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़, कोलकाता और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई

कोलकाता : गुरुवार की रात कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बिहार एसटीएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत खुटौना बाजार स्थित ‘किशन ऑटो पार्ट्स’ नामक दुकान पर छापा मारा। इस छापेमारी में एक सक्रिय मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। फैक्ट्री से तीन कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दुकान मालिक इस्तियाक आलम और उनके भाई इफ्तेखार आलम के साथ उनके सहयोगी और इस फैक्ट्री के मास्टरमाइंड राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू शामिल हैं। यह फैक्ट्री दुकान के भीतर चल रही थी, जहां अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था।

तलाशी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ। इनमें 24 पिस्टल बॉडी, 24 पिस्टल बैरल, तीन पिस्टल स्लाइडर, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, वेल्डिंग मशीन और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अन्य औजार और कच्चा माल शामिल था।

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुटौना थाना क्षेत्र के झांझपटी गांव में रहने वाले राजू कुमार साह के घर पर भी छापेमारी की। यहां एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस फैक्ट्री से 24 पिस्टल ग्रिप, मिलिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के औजार व कच्चा माल बरामद हुआ।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में इस्तियाक आलम (38) और इफ्तेखार आलम (35) खुटौना गांव के निवासी हैं। इनके पिता का नाम अब्दुर रहमान है। वहीं, राजकुमार चौधरी (30) मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाजी सुबान गांव का रहने वाला है। चौथे आरोपी राजू कुमार साह (22) खुटौना के झांझपटी डोमन गांव का निवासी है।

इस मामले में खुटौना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस एसटीएफ के डीसी वी. सोलोमन नेशा कुमार ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए शुक्रवार बताया कि यह मिनी गन फैक्ट्री लंबे समय से अवैध हथियारों का निर्माण कर रही थी। आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *