हुगली: भारतीय संत व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री सीताराम दास ओंकारनाथ की दीक्षा स्थली हुगली जिले के त्रिवेणी में संकीर्तन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। संकीर्तन उत्सव का आयोजन 10 जनवरी से 14 जनवरी तक चला जिसमें भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा। ठाकुर श्री श्री सीताराम दास ओंकारनाथ ने यहीं दीक्षा ली थी तभी से यहां भक्तों को दीक्षा देने की परम्परा चली आ रही है।
ठाकुर की ही संगठन अखिल भारत जयगुरु संप्रदाय महामिलन मठ की एक अंतरराष्ट्रीय मानव कल्याण इकाई है। उत्सव के आखिरी दिन मकर संक्रांति पर इस दीक्षा स्थली और राधा कृष्ण के मंदिर में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा। संकीर्तन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दिनभर भजन कीर्तन होते रहे।
अखिल भारत जयगुरु संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष किंकर बिट्ठल रामानुज महाराज ने भक्तों को दीक्षा दी और संत श्री श्री सीताराम दास ओंकारनाथ के आदर्शों पर चलने की सलाह दी।
इस अवसर पर अखिल भारत जयगुरु संप्रदाय के अधीन संगठन युवा संघ के सचिव नयन रंजन साधु ने बताया कि पूरे देशभर ओंकार नाथ मिशन(महामिलन मठ) की 75 शाखाएँ हैं और भक्तों की संख्या लाखों में है।
संकीर्तन उत्सव में उपस्थित सक्रिय भक्तों में सोमेन रॉय, प्रदीप रॉय, रीता साधु, अनुराधा बसुरॉय, मृण्मय बनर्जी, चैताली दास, सोमनाथ रॉय, शांति चक्रवर्ती, मिहिर नस्कर, दिलीप कर्मकार समेत कई भक्त उपस्थित थे।