◆ ग्राहकों से ठगबाजी करने का लगाया आरोप
कोलकाता: एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वोकल फॉर लोकल’ की बात करते हैं, वहीं मोबाइल कंपनी सैमसंग पर कीमत में दोहरी नीति का आरोप लगाकर मोबाइल रिटेलर बुधवार को सड़क पर उतर आए। चांदनी चौक स्थित ई- मॉल के पास से ऑल इंडिया रिटेलर एसोसिएशन के बैनर तले रिटेलर एकत्रित होकर बैंटिक स्ट्रीट स्थित सैमसंग कंपनी के कार्यालय में पहुंचे और कंपनी से दोहरी नीति दूर करने को कहा। साथ ही अपना सारा स्टॉक माल वापस कर दिया।
एसोसिएशन के बंगाल इकाई के महासचिव मृदुल विश्वास ने आरोप लगाते हुए बताया कि सैमसंग कंपनी विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर भारत के सैमसंग कंपनी के मोबाइल विक्रेताओं और क्रेताओं को ठग रही है और ग्राहकों को सीधे तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सस्ते दामों पर अपना उत्पाद बेच रही है। जबकि शोरूम में उत्पाद ज्यादा दामों में उपलब्ध करा रही है। ऐसे में शोरूम से सैमसंग कंपनी की मोबाइल फोन के खरीददारों को ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं।
मृदुल विश्वास का यह भी कहना है कि एसोसियेशन ने सैमसंग कंपनी को कई बार मौका दिया लेकिन कंपनी ने एक न सुनी, जिससे रिटेलर को यह कदम उठाना पड़ा।