कोलकाता : स्ट्रैंड रोड व कैनिंग स्ट्रीट के संगम स्थल पर स्थित श्री महाशक्ति शिवसागर समिति का गंगासागर सेवा शिविर गुरुवार को सम्पन्न हुआ। यह शिविर गत 10 जनवरी से प्रारंभ हुआ था।
इस शिविर के माध्यम से गंगासागर तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क भोजन से लेकर आवास, चिकित्सा, दवा इत्यादि की व्यवस्था की गई। सेवा शिविर का संत श्री मंडलेश्वर परमानंद जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि शुभेंदु अधिकारी (नेता प्रतिपक्ष – पश्चिम बंगाल सरकार) व विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने तीर्थ यात्रियों का बस रवाना किया।
सेवा शिविर में राजमाता त्रिपुरा – विभू कुमारी देवी (पूर्व सांसद), तमघ्नो घोष, अनिल गोयल, एस के जैन, अशोक सिंघल, शिव कुमार गांधी, संजय रायदानी, रामजी सिंह व कार्तिक प्रसाद सोनकर उपस्थित रहे।
मुख्य संरक्षक शिशिर बाजोरिया, बिनय दूबे, महेंद्र कुमार जालान,
समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों से आये गंगासागर तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं की सेवा की गई।
संरक्षकगण – बिट्ठल दस कोठारी, कमल अग्रवाल, महेश शर्मा (नेचुरल ग्रुप), कमल दूगड़ , प्रशांत रक्षित, सज्जन सराफ, विक्की राज सिकरिया, प्रकाश भाटिंया, रूढ़मल चौधरी, इंद्रजीत भूतोडीया, बाबू लाल बोथरा, राजेंद्र कुमार गोयंका, आशीष नेवटीया, स्वर्ण कुमार जैन, अशोक चौधरी, शशि जालान, जातीन भाई शाह, सब्बीर भाई अरुणपुरवाला, जाकिर हुसैन, कल्पत भाई शाह, ओंकार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, कृष्णपदों दास का सक्रिय योगदान रहा।
सदस्यगण – नंदू प्रसाद सोनकर, विजय पाल सिंह, ओमप्रकाश सोनकर, अच्युतानंद राय, नंदू कुमार सिंह, दीपू बैठा, शिव कुमार माली, अखिलेश सिंह, विष्णु सोनकर, बबलू सोनकर, अभय सिंह, कार्तिक राय, मनोज सिंह, सत्येंद्र प्रसाद राउथ, सुरिंदर सिंह, संतोष चौरसिया, राम अयोध्या साव की भी सराहनीय भागीदारी रही।