कोलकाता : मंगलवार सुबह जादवपुर में सरकारी बस की लापरवाही ने एक परिवार की जिंदगी तबाह कर दी। सुबह सात बजे के करीब 8बी बस स्टैंड के पास हुई इस दुर्घटना में स्कूटर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। चमत्कारिक रूप से, उनके साथ मौजूद चार साल की बच्ची अंकिता सुरक्षित बच निकली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एस31 रूट की सरकारी बस तेज रफ्तार से आ रही थी। बाघाजतीन निवासी प्रसनजीत मंडल अपनी पत्नी देबश्री और बेटी अंकिता को लेकर स्कूटर से ढाकुरिया जा रहे थे। जैसे ही वे 8बी बस स्टैंड के पास पहुंचे, बस ने स्कूटर को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि स्कूटर बस के नीचे आ गया। देबश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रसनजीत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सरकारी बसों की तेज रफ्तार अब खतरा बनती जा रही है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि प्राइवेट बसों की तरह अब सरकारी बसें भी नियमों की अनदेखी कर रही हैं।
पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बचा लिया और उसे जादवपुर थाने में रखा गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद इलाके में ट्रैफिक बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। घातक बस के चालक और कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है।