कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूरे राज्य में कार्यकाल पूरे करने वाली सभी नगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ कराने वाली याचिका पर सुनवाई 1 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।
दरअसल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने एक याचिका दायर कर हाई कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को एक चरण में राज्य में सभी नगरपालिकाओं के चुनाव कराने के निर्देश देने की मांग की थी।
याचिकाकर्ता ने पिछली तारीख को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी। सोमवार को इस मामले की न्यायमूर्ति टीएस शिवगनम और जस्टिस हिरणमय भट्टाचार्य के पीठ में सुनवाई हुई। इस दौरान भाजपा नेता प्रताप बनर्जी के वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद ने इस मामले की सुनवाई एक दिसंबर तक स्थगित करने के लिए अनुरोध किया। इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मित्रा ने भी इस तरह का अनुरोध किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुरोध पर इस मामले की सुनवाई बुधवार 1 दिसंबर होगी। याचिका में याचिकाकर्ता ने दलील दी कि कोलकाता नगर निगम और हावड़ा नगर निगम के चुनावों को प्राथमिकता देने के बजाय सभी लंबित नगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए।